स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,समीपवर्ती ग्राम भीखावाला में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 158 के मतदान केंद्र राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय भीखावाला क्षेत्रांतर्गत बीएलओ ग्यारसीलाल यादव ने घर- घर सर्वे कर मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र संख्या (वोटर आईडी) मेंआधार नंबर स्वैच्छिक तौर पर लिंक करवाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत निर्वाचन विभाग एवं शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम )के दिशानिर्देशानुसार 5 अगस्त को सभी विभागों में विशेष अभियान के तहत ही स्थानीय विद्यालय मे भी संस्था प्रधान रामचंद्र रैगर की उपस्थिति में स्थानीय विद्यालय में गठित मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी ग्यारसीलाल यादव के ने उपस्थित सभी शिक्षकों को आधार पंजीकरण अभियान की विस्तृत जानकारी दी ।कार्मिकों को अपने एवं अपने परिजनों को वोटर आईडी में आधार संबंधित सूचना स्वैच्छिक तौर पर वोटर हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल अथवा अपने क्षेत्र के बीएलओ से गरुड़ा ऐप के माध्यम से फार्म 6 बी भरकर अपडेट करवाने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक रामचंद्र रैगर वरिष्ठ अध्यापक, रामनिवास यादव, कार्यालय कनिष्ठ सहायक सुनीता मीणा, अध्यापक अशोक कुमार ने ऑनलाइन रूप से अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक किया । इसके अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर- घर जाकर मतदाताओं को इस अभियान का उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को बेहतर चुनावी सेवाएं उपलब्ध करवाने का संदेश देते हुए एवं प्रत्येक मतदाता को वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करते हुए वोटर आईडी को आधार से स्वैच्छिक लिंक करवाने का कार्य किया जा रहा है ।अनेक मतदाता अपने मोबाइल के माध्यम से आधार को स्वप्रमाणित भी कर रहे हैं। अब तक भाग संख्या 158 में घर-घर सर्वे के दौरान स्वैच्छिक आधार एकत्रीकरण के तहत 62 मतदाताओं का गरुड़ा ऐप के माध्यम से वोटर आईडी को आधार से लिंक कर दिया गया। इसके अतिरिक्त 10 से अधिक मतदाताओं ने स्वयं वोटर हेल्पलाइन एवं एनएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आधार स्वप्रमाणीकरण करवा चुके हैं