जयपुर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान के तहत हैरिटेज नगर निगम ने मंगलवार को आमेर में ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वैंडिंग लगाई, वहीं लोगों को जूट के बैग बांटे महापौर मुनेश गुर्जर ने आमेर में पुराने जोन कार्यालय पर मशीन का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने मशीन में 10 रूपए का सिक्का डाल कपड़े का बैग प्राप्त किया महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि निगम की ओर से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है प्लास्टिक से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी नुकसान दायक है प्लास्टिक कचरे के निस्तारण में निगम कर्मियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है इस अभियान के तहत शहर में पांच मशीने लगवाई गई है बांटे जूट के बैग मशीन के शुभारम्भ के पश्चात श्रीमती महापौर मुनेश गुर्जर ने पार्षद अंजली ब्रहा भट्ट, पूरणमल सैनी, बरखा सैनी व हनुमान गुर्जर के साथ आमेर में सब्जी मण्डी व बाजारों में महिलाओं, बालिकाओं व राहगीरों को जूट बैग बांटे उन्होंने लोगों को कपड़े व जूट के थैले के लाभ व पॉलीथिन के नुकसान भी बताए महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पॉलीथिन के बजाय कपड़े या जूट के थैले का इस्तेमाल कर शहर को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करें