स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से निेम्स अस्पताल पहुंचाया
मनोहरपुर ,,थाना इलाके में दिल्ली -जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा के पास सर्विस लाइन पर बाइक एवं ट्रक में आपसी टक्कर हो गई टक्कर के बाद में बाइक सवार सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया हादसें के बाद में मौके पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हाईवे एंबुलेंस की सहायता से निम्स अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई मृतक की पहचान मनोहरपु कस्बा निवासी युवक के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया एएसआई जयराम ने बताया की टोल प्लाजा जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर एक सडंक हादसें की सूचना दूरभाष पर मिली। सूचना मिलने पर मैं स्वंय मय पुलिस जाप्तें के घटनास्थल पर पहुंचा जहां पर जानकारी मिली की एक बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में सर्विस लाइन पर तडफ रहा था उसको हाईवे एंबुलेंस की सहायता से निम्स अस्पताल पहुंचाया जहां उसने उपचार के दौरान दम तौड दिया। मृतक की पहचान मनोहरपुर बंगाली मोहल्ला निवासी दीपक पुत्र शिवदत्त हरिजन उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने परिजनों की निशानदेही के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर उनकों सुपुर्द कर दिया वही ट्रक व बाइक को थाना परिसर में लाकर खडा किया गया है