चंदवाजी थाना ,,पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने फेसबुक फ्रैंड बनकर 10 लाख की ठगी की। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया की 2 साल पुराने मामले में फरार चल रही महिला सोमा साहा (45) को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है। जो कोलकाता की रहने वाली है। कोविड के चलते महिला को वीसी के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने महिला को 3 दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है 25 मई 2019 को चंदवाजी इलाके के जयराम गुर्जर (38) ने ठगी का मामला दर्ज करवाया था। दर्ज मामले के अनुसार पीड़ित ने बताया कि फेसबुक फ्रेंड के रूप में एक लड़की ने इंग्लैंड में रहना बताकर मुझे मेरे जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए कहा। इसके बाद गिफ्ट वाउचर, गोल्ड ब्रेसलेट, घड़ी,विदेशी करेंसी और अन्य सामान भेजना बताया। लड़की ने अगले दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर गिफ्ट का पार्सल पहुंचना बताया साथ ही कहा कि जीएसटी, मनी लॉन्ड्रिंग ड्राफ्ट, ज्यूडिशली फीस, एडवोकेट फीस, गारंटर चार्ज और कोरियर सर्विस चार्ज के पैसे लगेंगें। यह चार्ज बताकर लड़की ने अलग-अलग खातों में 10 लाख रुपए जमा करा लिए। उसके बाद ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महिला सोमा साहा ने बताया कि एसएस एंटरप्राइजेज नाम से जो कंपनी खोली गई थी वह सभी फर्जी कंपनियां थी।