मनोहरपुर,,कस्बे के माधोवेणी नदी के तट पर स्थित माली समाज की धर्मशाला की भूमि पर फुले विकास समिति मनोहरपुर के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फूले कि 196 वीं जयन्ती समारोह का आयोजन साधुराम सैनी, (अध्यक्ष)सैनी समाज जयपुर, गुड्डू सैनी महामंत्री प्रदेशाध्यक्ष, सी. पी. सैनी संयोजक राष्ट्रीय फूले बिग्रेड, गोपाल सैनी भामाशाह व रामनारायण सैनी, तहसील अध्यक्ष बतौर अतिथि उपस्थित रहे इस मौके पर सभी अतिथियों सहित ‘वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फूले एवं सावित्री बाई फूले के चित्र के समक्ष पुष्पाजली अर्पित करके श्रद्धाजंली दी सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किए उन्होंने महात्मा ज्योतिबा राव फुले के बताए आदर्शो को अपनाने के लिए आह्वान किया इस मौके पर राकेश सैनी, प्रकाश चंद सैनी ,रामकरन सैनी, बनवारी सैनी, महेशसैनी, बाबूलाल सैनी, गोपाल सैनी, दिनेश , गणेश सैनी, राजेश, मंगल हंसराज वर्मा, डॉ राजेश बेनिवाल, डॉ. रुपेश असवाल आदि मौजूद रहे