महिलाओं से करवाया जा रहा था अश्लील डांस, पकड़े गए लोगों में 13 महिलाएं भी शामिल
जयपुर,,पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने जयसिंहपुरा खोर में स्थित फार्म हाउस सायपुरा बाग में चल रहे केसीनो और डांस बार में दबिश देकर इंवेट संचालक, पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीलदार, प्रोफेसर सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया हैं पकड़े गए लोगों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 44 अंग्रेजी शराब की बोतल, 66 बीयर की बोतल, 14 लग्जरी कार, एक ट्रक और 23 लाख 71 हजार 408 रुपए बरामद किए हैं एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि फार्म हाउस सायपुरा बाग में केसिनो और डांस बार चलाया जा रहा है पुलिस ने इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीलदार और प्रोफेसर सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया हैं गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू अपने बेटे मनवेश के साथ मिलकर प्रोग्राम अंरेज करता है साथी ही जयपुर शहर में किशन जो थाना इलाके के मोतीडूंगरी का रहनेवाला हैं वह जयपुर शहर में होटल खान-पान एवं इवेंट की सभी व्यवस्था करता हैं। मोहित सोनी जो सायपुरा बाग रिसोर्ट का मैनेजर है उसे भी गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी मनीष शर्मा मेरठ का रहने वाला है जो देश के अलग अलग शहरों में इस तरह के इवेंट करता हैं मनीष अलग अलग शहरों के जुआरियों के सम्पर्क में रहता है इससे पहले वह नेपाल में इवेंट आयोजित करवाना बताया हैं।एक पुलिस इंस्पेक्टर तहसीलदार सहित बड़े नाम भी शामिल पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बाहरी राज्य के रहने वाले है जिनमें अधिकतर तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर श्री अन्जया, बैगलोर का तहसीलदार श्री नाथ और कॉलेज प्रोफेसर के.एल रमेश को भी पकड़ा हैं इन लोगों पर लगाई मानव तस्करी की धारा पुलिस ने बताया कि चार लोगों पर मानव तस्करी करने की धाराएं लगाई है इनमें नरेश, मनवेश, मोहित सोनी और मेरठ निवासी मनीष शर्मा हैं। मोहित सोनी सायपुरा बाग रिसोर्ट का मैनेजर हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं से अश्लील डांस करवा रहे थे