जयपुर,, मृदुल कच्छावा आईपीसी पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि मुहाना थाना क्षेत्र में स्थित केसर मैलेस हॉटल पर दिनाकं 23.10.21 की रात्री को शातिर अपराधी अक्षय मीणा एंव उसके साथियों द्वारा मुफत
में खाना पीना मांगने पर हुये विवाद पर होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर फायरिंग करते हुये जानलेवा हमला व तोडफोड की घटना के सम्बंध में होटल के मेनेजर सतेन्द्र सिंह पुत्र चोप सिह राजपूत निवासी कटारियापुरा थाना भुसावर जिला भरतपुर राजस्थान द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध करायी गयी थी। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन आरोपीगणो को गिरफतार कर लिया गया था इस गंभीर वारदात का मुख्य आरोपी अक्षय मीणा पुत्र हनुमान मीणा जाति मीणा उम्म्र 25 साल निवासी गांव उलियाना (हुलेना) थाना कोतवाली जिला सवाईमाधोपुर हाल प्लाट नम्बर 32 श्याम बिहार रामपुरा रोड थाना मुहाना जयपुर व अन्य रोजे वकुआ से फरार चल रहे थे अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी अक्षय मीणा पुलिस थाना मानटाउन सवाईमाधोपुर से भी जानलेवा हमले के प्रकरण में फरार चल रहा है उक्त हार्डकोर अपराधी के खिलाफ पूर्व में भी जानलेवा हमला करने एंच अवेध हथियार रखने के प्रकरण पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर में भी पंजीबद्ध हुये अत्त उन्त हार्डकोर शातिर अपराधी की गिफतारी हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुकत भरतलाल मीणा के निर्देशन में एंव हरिशंकर आईपीएस एसीपी मानसरोवर जयपुर दक्षिण के सुपरविजन में थानाधिकारी मुहाना लखन सिह खटाना के नेतृत्व मे चुनिंदा पुलिस कर्मीयो की टीम गठित की गई एंव अपराधी अक्षय मीणा की गिरफतारी हेतु एक हजार रुपये का परितोषिक घोषित किया गया जिस पर दिनांक 08.01.2022 को हरिशंकर आईपीएस एसीपी मानसरोवर जयपुर दक्षिण व के के. अवस्थी एसीपी चाकसू के सुपरवीजन में थाना मे मुहाना मानसरोधर , सांगानेर सदर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोविन्दपुरा रोड बक्सावाला जेडीए योजना के नजदीक घेराबंदी कर शातिर अपराधी अक्षय मीणा पुत्र हनुमान मीणा जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी गांव उलियाना (हुलेना) थाना कोतवाली जिला सवाईमाधोपुर हाल प्लाट नम्बर 32 श्याम बिहार रामपुरा रोड थाना मुहाना जयपुर व इसके साथी ने अपना नाम बलराम उर्फ बोली जाट पुत्र गोपाल जाट जाति जाट उम्र 23 साल निवासी गांव लहचोडा थाना सदर हिण्डौन जिला करौली हाल मान0 112/222 रामतीर्थ मार्ग मानसरोवर थाना शिप्रापथ जयपुर को मुठभेड़ के बाद दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है अपराधियो के कब्जे से एक आई 20 कार भी बरामद की गयी हैं अपराधियों द्वारा मुठभेड के दौरान थानाधिकारी मुहाना के सरकारी वाहन में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर पुलिसकर्मियो पर जानलेवा हमला किया गया कार्यवाही के दौरान सरकारी वाहन के चालक दीनदयाल के चोटे आयी एंव आरोपीगण भी चोटिल हुये है
आरोपीगण के खिलाफ पुलिस टीम पर जानलेवा हमले का प्रकरण पुलिस थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण पंजीबद्ध करवाया गया है गिरफतार आरोपीगण से विस्तृत पुछताछ जारी है जिनसे अन्य वारदातो का खुलासा होने संभावना है