जयपुर,,जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने फर्जी पट्टा बनाने वाले गिरोह के छह बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक हजार से अधिक फर्जी आवंटन पत्र, रसीद और साईट प्लान और करीब 45 मोहर बरामद की हैं डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश उर्फ कालू जेडीए कॉलोनी पालड़ी मीणा, महेन्द्र जैन कमला नेहरू नगर भांकरोटा, रवि सैन बस्सी, अब्दुल गनी ढाणी पडली खोह नागोरियान, नसीमुद्दीन उर्फ नसरू खोह नागोरियान नसरूद्दीन उर्फ उल्ला आजाद नगर जवाहर नगर ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला हैं। 6 अगस्त को थाना जयसिंहपुरा खोर के कांस्टेबल ओमप्रकाश को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो जयपुर शहर में कई सोसायटियों के खाली पट्टे और मोहर साथ में रखता है और मौके पर फर्जी पट्टा बनाकर बीस से पच्चीस हजार रुपए में दे देता हैं बोगस ग्राहक बनकर किया सौदा, फिर दबोचा
सूचना मिली थी कि प्लॉट का पट्टा बनाने वाला जयसिंहपुरा खोर इलाके में एल.एम.एन आई टी कॉलेज के आगे से रूपा की नांगल जाने वाले रास्ते पर ग्राहक के इंतजार में खड़ा हैं। इस पर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक भेज कर सौदा तय किया गया। पुलिस ने मित्तल कॉलेज के पास से एक आरोपी दिनेश उर्फ कालू को पकड़कर उसके कब्जे से आवंटन पत्र, रसीद, साईट प्लॉन और मोहर बरामद की। दिनेश उर्फ कालू ने फर्जी आवंटन पत्र बनाने वाले अभियुक्तों की जानकारी दी। इस पर कार्रवाई करते हुए महेन्द्र जैन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी महेन्द्र ने बताया कि वह कई साल से शहर की विभिन्न सोसाइटियों के पट्टे स्वयं तैयार करता है। उसकी पारिवारिक प्रिन्टिग प्रेस है। महेन्द्र दौसा में स्टेशनरी की दुकान करने वाले रवि सैन से मोहर तैयार करवाकर अलग अलग सोसाइटियों के कूट रचित पट्टे तैयार कर बेचता है पट्टों को गिरवी रखकर ले लेते थे लोन-आरोपी ने जयपुर शहर में बड़ी संख्या में फर्जी पट्टा वितरित करने की जानकारी दी हैं। फर्जी पट्टा लेने वालों में नसीरूद्दीन उर्फ उल्ला, नसीमुद्दीन उर्फ नमरू, अब्दुल गनी उर्फ टोपा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी आवंटन पत्र, रसीद, साइट प्लान सहित अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी फर्जी पट्टों से खाली प्लॉटों पर कब्जा करने और पट्टों को गिरवी रखकर लोन लेने का काम करते हैं। पुलिस इस मामले में गैंग से फर्जी आवंटन पत्र लेकर खाली प्लॉटो पर कब्जा करने और पट्टों को गिरवी रखकर लोन लेने वाले अन्य लोगों को चिहिंत कर गिरफ्तार किया जाएगा