मनोहरपुर.,,कस्बे के रावधीर सिंह कॉलोनी निवासी प्रीति गोयल वरिष्ठ सहायक राज्य प्रावधायी निधि विभाग सचिवालय जयपुर का देवलोकगमन 6 जून 2022 हो गया था उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिजनों कैलाश संघी सहित सभी ने उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी इस मौके पर परिजनों की ओर से इंद्रा रसोई में 200 लोगों को भोजन खिलाया गया माधोवेणी नदी के तट पर स्थित  श्री श्याम भूतनाथ गौशाला में गौमाताओं को हरा चारा खिलाया गया अन्य लोगों का सहयोग किया गया इस दौरान छाजूलाल संघी,कैलाश संघी, गणेश अग्रवाल, बजरंग  संघी, विकास संघी, अक्षय संघी मौजूद रहे