पवन छाबड़ा (संवाददाता अलवर)
अलवर,,शहर अलवर में आज बसंत विहार स्कीम नंबर 3,हरीश हॉस्पिटल के सामने म० न०256 निवासी तनुज जसूजा की पूज्यनीय दादी जी श्रीमती प्रकाश देवी के आकस्मिक निधन के उपरान्त परिवार की सहमति के बाद तनुज जसुजा ने अपनी दादी जी के नेत्रदान करवाने के लिए पंजाबी वेलफेयर सोसायटी को फोन करके नेत्रदान के लिए कहा उनकी सूचना पर डा० श्रॉफ हॉस्पिटल आई डोनेशन सेंटर की डॉक्टर की टीम ने उनके निवास पर पहुँच कर परिवार की सहमति के बाद आई डोनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया पवन जसुजा, तनुज जसुजा ने अपनी दादी जी के “नेत्रदान कर बहुत पुण्य का काम किया है। इस नेत्र दान से किन्ही दो नेत्रहिनो की आँखों को रोशनी मिलने से उनकी जिन्दगी संवर जायेगी उनकी इस पहल से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। और मानवता के लिए परोपकार हेतु इस पुण्य कार्य को और अधिक बल मिलेगा