पवन छाबड़ा (संवाददाता अलवर)
अलवर,,विरेन्दर कुमार यादव एडवोकेट प्रभारी विधि प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टीअलवर व समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा जिसमें CP Rao, संजय मोदी मनोज चंद्ररुल, महावीर राजोरिया एडवोकेट, मौसम खान, सुनील शर्मा, जगन्नाथ गोयल विधानसभा तिजारा के मोसम खान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे:- आरपीएससी द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड अध्यापक का पेपर लीक होने के के बाद लगातार 9वी बार पेपर लीक होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण जो राजस्थान सरकार की विफलता को दर्शाता है प्रशासन पूर्ण रूप से फेल है जिसमें कोचिंग माफिया वे सरकार में बडे पदों पर बैठे लोगों की मिलीभगत है दसवीं सीबीआई से जांच कराने के दोषियों को कठोर कार्यवाही करने के लिए श्रीमान राज्यपाल महोदय को जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया