स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

रक्तदान करना पुण्य का कार्य– मनीष यादवरक्त दाताओं को बतौर  प्रतीक चिन्ह हेलमेट  भेंट कर  किया सम्मानित

 

मनोहरपुर,,कस्बे के बस स्टैंड स्थित गंगा विहार कॉलोनी की निजी आईटीआई में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम कांग्रेस नेता सचिन पायलट के 45 वे जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दो ब्लड बैंकों की टीम ने 267 रक्त यूनिट संग्रहित की।इस दौरान युवाओं में रक्तदान करने के लिए उत्साह देखा गया कार्यक्रम  संयोजक युवा नेता कैलाश गुर्जर ने बताया कि रक्तदान शिविर में मनोहरपुर सहित टोडी, सुराणा,  कुंभावास, बिशनगढ़, देवीपुरा, पीपलोद सहित आसपास के गांव के सैकड़ों  ग्रामीणों ने  शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए रक्तदान किया  रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित रक्तदान करने वाले सभी 267 रक्तदाताओ को सम्मान स्वरूप हेलमेट  दिया गया हेलमेट पाकर सभी रक्तदाताओं के चेहरे खुशी से झूम उठे कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय कांग्रेसी नेता मनीष यादव ने  बतौर अतिथि शिरकत कर  रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की उन्होंने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों  को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से कई जीवन बचते हैं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को समय पर रक्त मिलने से जान बच जाती है 2 ब्लड बैंकों की टीमों ने किया रक्त संग्रहण.. रक्तदान शिविर में  जयपुर के दो ब्लड एसएस ब्लड बैंक  एवं गुरुकुल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त का संग्रहण किया इन्होंने किया सराहनीय कार्य रक्तदान शिविर में देवनारायण मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष प्रभुदयाल  सराधना, कांग्रेसी नेता अल्लाउद्दीन खान, पंकज मिश्रा, सतीश धेधड़,अटल पारीक, मुकेश तंवर सिरोही, मनीष हरितवाल, अजय शर्मा,  जितेंद्र, मुकेश यादव, जगदीश कायरा,हरफूल लोमोड, ओमप्रकाश भड़ाना, महावीर सैनी, रवि मीणा, रमेश गुर्जर, खेमचंद असवाल,  अफसार खान, धर्मपाल देव गुर्जर, कृष्ण तंवर, महेंद्र यादव, लालचंद गुर्जर, मुकेश पायला, विपुल लाटा, सिद्धार्थ मुद्गल, मनीष बेनीवाल, राहुल जोशी,  सहित कई मौजूद रहे