हत्या का आरोपी राजकुमार उर्फ मोटा गिरफ्तार हत्या कर लाश को खाली भूखण्ड में डाल कर हो गया था फरार सीसीटीवी केमरे में आये संदिग्ध ऑटो के आधार पर की गई आरोपी की तलाश।

जयपुर, 4 फरवरी। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री अभिजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 29.01.2021 को परिवादी श्री राजेश कुमार चंदेल पुत्र श्री बंशीलाल खटीक जाति खटीक उम्र 40 साल निवासी गांव आंवा तहसील दूनी पुलिस थाना दूनी जिला टोंक हाल 106ए तिरुपति टाउन पुलिस थाना करधनी जयपुर ने उपस्थित थाना होकर अपने भाई सागर कुमार चंदेल की किसी अज्ञात
मुल्जिम द्वारा हत्या करने के बाद लाश को प्रेम कॉलोनी स्थित खाली भूखण्ड में डाल देने के आशय की रिपोर्ट पेश की पेश रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज किया गया मामले की गम्भीरता को देखते हुये श्री अशोक चौहान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व,के निर्देशन में श्री नेमीचन्द खारिया सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर पूर्व, आर.पी.एस. प्रोबेशनर श्री रुद्रप्रकाश के सुपर विजन मे श्री हरि सिंह दूधवाल पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना
सांगानेर जयपुर पूर्व के नेतृत्व मे श्री ओमप्रकाश कानि. श्री मानसिंह कानि. श्री लोकेन्द्र सिह कानि.की टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा घटनास्थल प्रेम कॉलोनी के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गये फुटेज मे एक संदिग्ध ऑटो घटना दिनांक को जिस खाली भूखण्ड मे मृतक सागर कुमार की लाश मिली थी। उक्त भूखण्ड के पास आकर रूका एंव कुछ देर बाद ही वापस फूल कॉलोनी सांगानेर की तरफ चला गया। फुटेज मे दिखे संदिग्ध ऑटो के हुलिये के आधार पर अज्ञात मुल्जिम
की तलाश मुखबिर मामूर कर गठित टीम द्वारा की गई गठित टीम द्वारा मुखबिर की ईत्तला से सदिग्ध ऑटो व चालक राजकुमार उर्फ मोटा पुत्र श्री रामकिशोर अग्रवाल जाति अग्रवाल उम्र 36 साल निवासी आईएचएस कॉलोनी पुलिस थाना मानटाउन सवाई माधोपुर हाल किरायेदार लल्लू माली का मकान फूल कॉलोनी सांगानेर जयपुर को डिटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण मे गिरफ़तार किया जाकर वारदात में प्रयुक्त ऑटो को जप्त किया गया है।अभियुक्त ने दौराने पूछताछ प्रकरण मे मृतक सागर कुमार के साथ अप्राकृतिक मैथुन करना बताया है। जिसका मृतक द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त द्वारा मृतक के साथ मारपीट करना व मारपीट से मृतक का जमीन पर गिर जाना व शरीर पर चोट आने के कारण मृत्यु होना बताया
जिसकी लाश को प्रेम कॉलोनी मे खाली भूखण्ड मे पटककर भाग जाना बताया है। अभियुक्त ने खुद के विरूद मारपीट नकबजनी के मुकदमें में पहले भी गिरफ्तार होना बताया है। अभियुक्त के शेष आपराधिक रिकॉर्ड के बारे मे जानकारी प्राप्त की जा रही है।