सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

 

 

 

आरोपी मोटरसाईल चोरी कर चुराई गई मोटरसाईकिल से लोगो से धक्का मुक्की मारकर मोबाईल छिन कर आरोपी नशे की लत को देते थे अंजाम, आरोपीयान से 04 मोबाईल बरामद

 

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर  परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर मे बढती चोरी व लूट की वारदातो को मध्य नजर रखते हुये,  धर्मन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं महेन्द्र कुमार गगुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शात्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी  हुकम सिंह पु.नि. के नेतृत्व में थाना हाजा पर दिनांक 22-09-2022 को परिवादी  इमरान पुत्र निजाम अहमद उम्र 35 साल जाति मुसलमान निवासी म.न. सी 199 संजय नगर भटटा बस्ती जयपुर उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की मै समय करीव 3 बजे के लगभग अमानिशा दरगाह पर दरशन करने गया था तव मैने मेरी मोटरसाईकिल न. RJ14DA6451 को दरगाह के सामने बनी टिन सेट के निचे खडी कि थी दरशन कर 5 बजे बहार आकर देखा तो मेरी गाडी वहा नही मिली दरगाह पर लगे कैमरे की रिकार्डिंग में  देखा तो 1 लडका हाफ टिशर्ट एंव लाल रंग के पजामे मे मेरी गाड़ी का लोक तोड कर ले जाता दिखाई दिया है। मेरी गाडी के चेसिस न. MBLHA11EYD9K04874 व इंजन न. HA11ED9K17422 है जिसको कोई चोर चुराकर ले गया। तलाश कराने की किप्या करे उक्त घटना पर  राकेश कुमार हैड कानि 927, दिनेश कुमार एएसआई, कुलदीप कानि 7004,  विरेन्द्र कानि 6363 की टीम का गठन किया गया गठीत टीम द्वारा आसुचना संकलन, मुखवीर खास मामुर कर आरोपियान 1 शाहरुख खान पुत्र  अब्दल हफीज उम्र 25 साल जाति पठान मुसलमान निवासी मकान न.482,462 भोमिया बस्ती कल्लीबस्ती थाना भट्राबस्ती जयपुर  2 इरफान पुत्र कमरुदीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी म न 101 सी ब्लाक आनन्द लोक टाटियावास थाना चौमु की तलाश कर मुकदमा हाजा मे तफ्तीश व पूछताछ कर अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण मे चुराया गया माल मशुका बरामद किये गये। आरोपीयान से बरामद 04 मोबाईल फोन को जप्त किया गया प्रकरण मे अनुंसधान जारी है