अभुियक्तो द्वारा चुराई गई रकम 15000 रू बरामद आरोपी रात्रि के समय सुनी दुकानों पर देता है वारदात को अंजाम
सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,, पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती चोरी लूट की वारदातो को मध्य नजर रखते हुये, धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं महेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी हुकम सिंह पु.नि. के नेतृत्व में थाना हाजा पर परिवादी अशोक साहु पुत्र स्व. लल्लु लाल साहु जाति साहु (तेली) उम्र 47 वर्ष निवासी म.नं. 4 ख 8 हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर थाना भट्टाबस्ती जयपुर ने दर्ज करवाया कि मेरी दुकान हाउसिंग बोर्ड शोपिंग सेन्टर सब्जी मंडी के पास दुकान नं. 8 है। मेरा स्थाई पता 4 ख 8 हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर है। महोदय, मेरी दुकान मे समय रात्री 12.15 से 12.45 के मध्य अज्ञात व्यक्ति छत की तरफ से कुदकर दुकान में घुस गया। और दुकान मे रखे गल्ले का ताला तोड़कर करीबन 15000 रूपये नकदी चोरी कर ले गया। मेरी दुकान साहु मिष्ठान भंडार के नाम से हाउसिंग बोर्ड सब्जी मंडी के पास है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त घटना की रिपोर्ट लिखकर उचित 106/2022 धारा 380, 457 भा.द.स. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ॐ वारदात के बाद आरोपी अपने मकसद से था फरार आरोपी छिपाव हेतु वारदात करने के पश्चात अपने गांव भरतपुर चला गया था उक्त घटना पर पूर्णचन्द हैड कानि 1172 , कपील कानि 7831, सुरेन्द्र कानि 9024 की टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा आसुचना संकलन, मुखबीर खास मामुर कर आरोपी सोरभ भगेल उर्फ भोला पुत्र दीपचन्द जाति गडरिया उम्र 24 साल, निवासी गांव चकसावरी जिला भरतपुर को तलाश कर मुकदमा हाजा मे तफ्तीश पूछताछ कर अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण मे चुराई गई रकम 15000 रू बरामद किये गये है