सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)

जयपुर,,, पुलिस उपायुक्त उत्तर, परिश देशमुख ने बताया कि नाहरगढ/जयगढ पहाडी क्षैत्र में दिन प्रतिदिन बढती हुई रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत नाहरगढ/जयगढ पहाड़ी पर शराब पीकर उत्पात मचाते हुए 15 लोगो को गिरफ्तार किया गया एवं करीब 50-60 लडके/लडकियों को बाद समझाईश रुखसत किया गया है। सुमन चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन में चन्द्रसिंह रावत एसीपी आमेर के नेतृत्व में थानाधिकारी प्रदीपसिंह सिनसिनवार एवं थाने की टीम द्वारा नाहरगढ/जयगढ पहाडी पर लोगो को भी गिरफ्तार किया गया एवं चन्द्रसिंह रावत एसीपी आमेर एवं थानाधिकारी प्रदीपसिंह
नाहरगढ जयगढ पहाड़ी के मुख्य द्वार पर गेट लगाने हेतु वन विभाग को भी कहा गया है ताकि दिन प्रतिदिन वहां पर बढते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके यह अभियान आगे भी जारी रहेगा