सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

 

 

 

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर, परिश देशमुख ने बताया कि जयपुर उत्तर बढती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये जयपुर शहर उत्तर के थानों एंव जिला विशेष टीमें गठित की जाकर स्मैक, गांजा व अन्य प्रकार के नशे की लत में वारदाते करने वालों पर निगरानी रखी गई इसी अभियान के तहत पुलिस थाना ब्रह्मपुरी द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 ग्राम बरामद करने में सफलता हासिल की है जयपुर उत्तर में स्मैक, गांजा व अन्य प्रकार के नशे की लत में वारदाते करने वालों पर निगरानी एवं कार्यवाही के संबंध में सुमन चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन में चन्द्रसिंह रावत एसीपी आमेर के नेतृत्व में ब्रह्मपरी थानाधिकारी प्रदीपसिंह सिनसिनवार पु.नि. एवं उनकी टीम द्वारा – अवैध स्मैक बेचते हुए को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 ग्राम स्मैक एवं 560 नगद रुपये बरामद करने मे सपफलता हासिल की है जयपुर उत्तर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाकर नशा करने एवं अवैध् गांजा/स्मैक बेचने वालों पर कडी निगरानी जारी है आरोपी-अजय कुमार मीणा पुत्र  रूप सिंह मीणा उग्र 25 वर्ष निवासी कंवरपुरा तिंगरिया थाना बालाघाट जिला करोली किरायेदार 04 सेक्ट्र राजीव गाधी फाटक के पास थाना खो नागोरियान जयपुर