जयपुर कमिश्नरेट मे महिला आत्म सुरक्षा का चलाया जा रहा है अभियान
सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,, पुलिस उपायुक्त उत्तर, परिश देशमुख बताया कि जयपुर आयुक्तालय मे आन्नद श्रीवास्तव पुलिस आयुक्त जयपुर आयुक्तालय द्वारा जयपुर शहर मे महिला आत्म
सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत सुमन चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन में चन्द्रसिंह रावत एसीपी आमेर के नेतृत्व में थानाधिकारी प्रदीपसिंह सिनसिनवार एवं उनकी टीम , श्रवण कुमार हैड कानि. ,अर्जुन सिंह हैड कनि.1120,कैलाश चन्द कानि. ,ग्यारसील लाल कानि. एव पुलिस आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा ब्रह्मपुरी थाने में महिला सुरक्षा सखियों को श्वेतासिंह,भावनासैनी,ज्योति छतवानी,संतोष गुप्ता एवं अन्य थाने की महिला सुरक्षा सखियों को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिला सुरक्षा सखियों को प्रशिक्षण दिया जाने के उपरान्त थाना हाजा के क्षेत्र में स्थित स्कुल/कॉलेज में अध्ययनरत बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा