जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि दिनांक 01.03.2022 को परिवादिया ने पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर आरोपी अरविन्द जागा द्वारा डरा धमकाकर बलात्कार करने बाबत रिपोर्ट पेश की थी जिस पर पुलिस थाना ब्रह्मपुरी परअभियोग दर्ज कर अनुसंधान किया गया उक्त अभियोग मे मुल्जिम अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये इधर उधर छिप रहा था गठन पुलिस टीम का प्रकरण में मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव चन्द्र सिंह रावत सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के निर्देशन में राजवीर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के नेतृत्व मे रामकिशन सहायक उप निरीक्षक,कानाराम, प्रदीप, सीताराम, व कार्यालय से तकनीकी सहायक मनोज, की टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीरी तंत्र का उपयोग कर अभियुक्त का लगातार पीछा कर दस्तयाब किया गया है कार्यवाही गठित टीम को मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी के विरुद्ध अपनी पत्नी द्वारा भी पुलिस थाना महिला थाना जयपुर उत्तर पर दहेज प्रताडना का मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिसमे अनुसंधान बाबत मुल्जिम महिला थाना जयपुर उत्तर पर आ रखा है जिस पर टीम द्वारा महिला थाना जयपुर उत्तर से मुल्जिम अरविन्द पुत्र सुखपाल जागा जाति जागा उम्र 24 साल निवासी माली मौहल्ला, सीमेन्ट फैक्ट्री के पीछे गांव भुडेरडा पुलिस थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की