सरिता सोनी
जयपुर, 18 जून 2021। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व), प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ IPS ने बताया कि शहर में बढती
अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए नील कमल सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर जयपुर पूर्व के सुपर विजन में अरुण कुमार पूनियाँ पुलिस निरीक्षक थाना जवाहर नगर जयपुर (पूर्व) के निर्देशन में रामप्रसाद HC 1061, सुरज्ञान एच सी नं. 571, कानि. नन्दकिशोर नं. 7789 व कानि. शंकर लाल नं. 8363 की एक टीम का गठन किया गया । टीम को मिली मुखबिर खास की सूचना पर टीला नं. 7 ए, सेठानी वाली गली के बाईपास रोड जवाहर नगर जयपुर पर एक शक्स द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली जिस पर मुखबिर खास द्वारा बताये गये हुलिए के आधार पर शक्स कमल पुत्र प्रभु जाति धोबी उम्र 28 साल निवासी- म.नं. 249, गुदरी बड़ा बाजार, झांसी पुलिस थाना कोतवाली झांसी जिला झांसी (उत्तर प्रदेश) हाल सेठानी का मकान, टीला नं. 7 ए, कच्ची बस्ती जवाहर नगर, जयपुर के कब्जे से दो सफेद कट्टो में अवैध देशी शराब घूमर के कुल 118 पव्वे व अंग्रेजी शराब के 24 पव्वे रॉयल क्लासिक व्हिस्की15 पव्वे वाइट लैस वोडका एवं 12 बोतल तुबोर्ग बियर मिले शख्स को इतनी अधिक मात्रा में शराब रखने/बेचने बाबत लाईसेन्स/अनुज्ञापत्र पूछा तो नहीं होना बताया। वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना
वायरस संक्रमण व उसकी रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन के बावजूद शख्स द्वारा बिना लाईसेन्स/अनुज्ञापत्र के इतनी अधिक मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब कब्जे में रखना जुर्म धारा 188, 269, 270 आई पी सी, 19/54 एक्साईज एक्ट, 51 (ए) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 का अपराध पाया जाने पर हस्वकायदा गिरफ्तार किया गया उक्त मुल्जिम आदतन अवैध शराब बेचने का अपराधी हैं जिसके खिलाफ पुलिस थाना जवाहर नगर पर पूर्व में भी मु. नं.513/2019 व 72/2019 दर्ज हैं कमल पुत्र प्रभु जाति धोबी उम्र 28 साल निवासी- म.नं. 249, गुदरी बड़ा बाजार, झांसी पुलिस थाना कोतवाली झांसी जिला झांसी (उत्तर प्रदेश) हाल सेठानी का मकान, टीला नं. 7 ए, कच्ची बस्ती जवाहर नगर, जयपुर