सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक व 70000 हजार रुपये बरामद किये

 

जयपुर,, पारिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप के दौरान नशा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही एवं धरपकड के संबंध में निर्देशित किया गया था जिसके संबंध में अति. पुलिस उपायुक्त, सुमन चौधरी के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर चन्द्रसिंह रावत एवं थानाधिकारी सत्यपाल यादव एवं थाने से टीम गठित की गई इसी अभियान के तहत पुलिस थाना जयसिंहपुराखोर जयपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक व 70,000 रुपये नगद स्वैक बिक्री के जप्त किये गये है आरोपी महिला का पति मनोज शर्मा भी स्मैक व अबैध हथियार खरीद फरोक्त के संबंध में पुलिस थाना ब्रह्मपुरी,रामगंज व ट्रासपोर्ट नगर जयपुर मे गिरफ्तार हो चुका है जो वर्तमान मे केन्द्रीय कारागृह जयपुर मे निरुद्ध है पति के जेल जाने के बाद मुल्जिमा सीमा पठान अपने दोस्त हिमांशु सैनी के साथ अवैष् मादक पदार्थ स्मैंक का कारोबार कर रही है।आरोपीयो से स्मैक के खोत के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है (पुलिस गठित टीम) सत्यपाल यादव पु.नि. श्रीमति सरिता रिया उ.नि. प्रो.कानि.अमिलाल 7181 कानि. ओमप्रकाश 10159कानि.मनोज कुमार 9029 (गिरफ्तारशुदा मुल्जिम) 1.हिमांशु सैनी पुत्र श्याम बाबु उम्र 22 साल निवासी-म.न. 223 सुभाष मार्ग नाहरी का नाका थाना शास्त्री नगर हाल संजिय सर्किल हाल प्लाट न. 12 महादेव नगर जोगीयो की ढाणी जयसिंहपुराखोर जयपुर 2.सीमा पठान पत्नि मनोज शर्मा जाति-ब्रह्माण उम्र -28 साल निवासी-मस्जिद के पास रेलवे स्टेशन थाना सुजानगढ सीकर हाल म.न. 59 देव स्कुल के पास देवनगर थाना जयसिंहपुरा खोर