सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,, पुलिस उपायुक्त उत्तर, परिश देशमुख ने बताया कि दिनांक 21-11-2021 को पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर उत्तर में परिवादी सलीम पुत्र हमीदा जाति मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी हुचपुरी पुलिस थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं सलीम गाँव हुचपुरी थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा का रहने वाला हूँ। मैंने सैल करने के लिये कुल 125 मोबाइल फोन जिनमें 90 samsung कम्पनी के तथा 35 one plus कम्पनी के थे ये फोन कमीशन पर बेचने के लिये मेने प्राप्त किये थे जिनको मैने 60% में बेचने के लिये थे तथा उनको जयपुर में सेल करने के लिए मैने मेरे रिश्तेदार तय्यैब हुसैन से दिनांक 14-11-21 को बातचीत की तो उसने फोनो को 65% मे सेल करने की कहकर मुझे अपने घर नाई की थडी पे बुला लिया तथा फिर अचानक 3-4 लडको बुलाकर मेरे से कहा की पुलिस रेड पड़ रही है फिर उन लड़को ने मुझे और मेरे साथी को गाड़ी में लिया और मेरे मोबाइल फोन लेने के बाद हम दोनों को वापस तयैब हुसैन पुलिस की रेड पढ़ने की कहकर आगरा रोड पर छोड़कर चला गया तयैब हुसैन ने मेरा व तारीफ का दोनो का मोबाइल फोन जो one plus फोन व मेरा oppo कम्पनी के काम लेने वाले फोन भी रख लिये प्रारम्भ किया गया जिस पर श्रीमती सुमन चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन में चन्द्र सिंह रावत एसीपी आमेर के नेतृत्व में थानाधिकारी सत्यपाल यादव एवं उनकी टीम द्वारा पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर उत्तर की कार्यवाही में लूटे गये 93 मोबाईल बरामद किये गये जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये एवं मोबाईल लूट करने वाले दो मुल्जिमो को गिरफ्तार किया गया एक मुल्जिम तैय्यब हुसैन निवासी ऊंटावड जिला पलवल हरियाणा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है मोबाईल बरामदगी टीम में पुलिस थाना जयसिंहपुरा बोर जयपुर उत्तर से मोहनलाल कुमावत सउनि, उमेश चन्द हैड कानि 773, कानि अमीत कुमार नं. 4852, कानि उमेश नं. 4876, कानि. छोटेलाल नं. 3158
पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर उत्तर महत्वपूर्ण भूमिका रही नाम पता मुल्जिम:- 1. शाकिब पुत्र उमर जाति मेव मुसलमान उम्र 30 साल निवासी गाँव भीवशीका थाना ऊंटावड जिला पलवल हरियाणा 2-.लमू पुत्र शकूर जाति मुसलमान मेव उम्र 42 साल निवासी गाँव गुराकसर थाना हथिन जिला पलवल हरियाणा