सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
आरोपी के कब्जे से 244 पब्वे देशी शराब भी बरामद कर जप्त किये गए
जयपुर,,परिश देशमुख, पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के पुलिस थाना जयसिंहपुराखोर द्वारा कार्यवाही करते हुए 03 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 244 पव्वे देशी शराब के बरामद करने में सफलता हासिल की गयी आपरेशन क्लीन स्वीप के दौरान नशा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विर्द्ध कार्यवाही एवं धरपकड के संबंध में निर्देशित किया गया था जिसके संबंध में अति. पुलिस उपायुक्त, सुमन चौधरी के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर चन्द्रसिंह रावत एवं थानाधिकारी सत्यपाल यादव एवं थाने से टीम गठित की गई इसी द्वारा देशी शराब खरीद फरोक्त के संबंध में आरोपीयो से गहनता से पुछतात कि जा रही है (पुलिस गठित टीम) सत्यपाल यादव पु.नि. अशोक कुमार उ.नि. प्रो. शेरसिंह उ.नि. प्रो. मुकेश कुमार स.उ.नि. कानि, रिछपाल 3504 कानि.उमेश चन्द 4876 कानि.मनोज कुमार 9029 कानि. प्रकाशचन्द 9648 कानि. दिनेश 9084 कानि. हरलाल 10792 (गिरफ्तार मुल्जिम) 1.भुपेन्द्र कुमार पुत्र बोबडराम जाति-सांसी उग्र -26 साल निवासी-गाव तिनकिरुडी थाना मुण्डावर हाल रैगर बस्ती विजय कालोनी जयसिंहपुराखोर जयपुर उतर 2.राकेश कुमार पुत्र न्दलाल उम्र- 31 जाति सांसी निवासी c-10 मजदुर कैम्प ओखला दक्षिण दिल्ली म.न.41 श्याम वाटिका नारायण विहार थाना जयसिंहपुराखोर 3.संदीप सांसी पुत्र बहादुरमल सांसी उग्र -36 साल निवासी नासिरदा टोंक हाल आशोक नगर थाना जयसिंहपुराखोर जयपुर उतर हाल