जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि दिनांक 25.08.2021 को परिवादिया श्री राकेश गरानीया पुत्र श्री रमेश कुमार जाति
माली उम्र 41 साल R10 मकान 12 अर्जुन नगर टोक फाटक पुलिस थाना महेश नगर जयपुर हाल प्रिसिंपल चिनार एकडमी सैकण्डरी स्कूल खोले के हनुमान गेट के पास दिल्ली बाईपास रोड जयपुर ने पुलिस थाना गलतागेट पर दर्ज करवाया कि हमारे विद्यालय प्रागंण में दिनांक
25/8/2021 को प्रात चार बजे एक चोर दिवार फांग कर घुस गया जो कि विद्यालय भवन की खिडकी काट कर भवन में दाखिल हो गया। उसने कम्प्युटर कक्ष का ताला तोड कर कम्प्यूटर सामग्री जिसमें पांच कम्पयूटर हमारे लैब से उठा ले गया इस दौरान उसने CCTV कैमरो को
भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर भी एक कैमरे में उसकी विडियो फुटेज आ गयी है । जाते समय वह विद्यालय प्रागंण में नगर निगम जयपुर का तारों का बडंल जो की रखा हुआ था वही भी उठा ले गया अत आपसे निवेदन है कि आप अतिशीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करे ।आदि पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 276/2021 धारा 457,380 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
गठन पुलिस टीम का विवरण:- जयपुर शहर में बढ़ रही नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने व चोरो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व मे श्री मोहनलाल सहायक उप निरीक्षक, फजरू खौँ न. 8998, मालीराम कानि.न. 6161, सुरेश कुमार न. 9028, सुभाष कानि.न. 9018, प्रेमचन्द कानि की टीम गठित की गई।
कार्यवाही का विवरणः-गठित टीम द्वारा मुल्जिम मोहम्मद जोनी पुत्र श्री मोहम्मद सिराज जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी मकान न. 887, रहीम नगर, बास बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया मुल्जिम के कब्जे से बरामद माल का विवरणः- मुल्जिम के कब्जे से तीन सीपीयु, 2 एलईडी, 2
की बोर्ड, 5 डाटा केबल बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास
जारी है मुल्जिम द्वारा वारदात करने का तरीकाः- मुल्जिम नशा करने का आदि है जो कि रात्रि में सूने पड़े मकान, आफिस में घुस जाता है तथा मकान व आफिस में पड़े सामान को चुरा लेते है चोरीशुदा सामान को औने पौने दाम में बैचकर अपने मंहगे शौक व नशे की लत को पुरा करते है