(मोहम्मद नईम)
जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि जयपुर शहर के थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व के क्षेत्र मे दिनांक 13.06.22 को परिवादिया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दी कि जगदीश मीणा द्वारा मेरी मर्जी के विरूद्व बलात्कार किया है आरोपी को पकडने हेतु अवनीश कुमार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व व देवी सहाय एसीपी मालवीय नगर जयपुर पूर्व को विशेष निर्देश दिये गये निर्देशानुसार थानाधिकारी मनोहर लाल, मोहरसिंह, दिनेश रघुवीर, रवीन्द्र की टीम गठित की गई टीम द्वारा आसूचना संकलन मामराज गुर्जर की पहचान की जिसको थाना हाजा पर लाकर पूछताछ की गई तो परिवादिया के साथ बलात्कार करना स्वीकार किया मुल्जिम को थाना खोह नागोरियान के मुकदमा नम्बर 336 / 2022 धारा 376 आईपीसी में गिरफतार किया गया मुल्जिम से गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार मुलजिम का विवरण जगदीश मीणा पुत्र स्व. नारायण जाति मीणा उम्र 36 साल निवासी म.न. ए – 83 जे. डी.ए कॉलोनी पालडी मीणा थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व विशेष भूमिकाः– प्रकरण की घटना के बाद महत्वपूर्ण आसूचना संकलित करते हुए थाना स्पेशल टीम से दिनेश कानि 9457 द्वारा मुल्जिम की गिरफतारी मे अहम योगदान रहा