सरिता सोना
जयपुर,परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया की जिला जयपुर उत्तर में अवैध हथकड शराब के खिलाफ सभी थानाधिकारीयो को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर-प्रथम सुमित गुप्ता के निर्देशन मे सोरभ तिवाङी सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर व शिव नारायण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना आमेर जयपुर उत्तर के नेतृत्व मे रोहिताश्व उ.नि., मोहनलाल स.उ.नि, राज सिंह स.उ.नि., जगदीश नारायण स.उ.नि.,राजेन्द्र कुमार स.उ.नि.,कानि, रामफल न
2799,कानि.विक्रम न 9634, गंगाधर कानि.3564, राजूराम कानि. 11256 कानि. रमेश न
11786, कानि, सतवीर न 6022, कानि. पवन कुमार 6215, कानि. प्रवीण न 11782, कानि. गरिधारी
न 6450 महिला कानि. रीना न 11691 कानि, सतपाल न 9646 कानि, राजेश कुमार 10451,जितेन्द्र सिंह कानि, 9904 मनोज कानि. 6719 महिला.कानि, मनोज देवी 8429 की टीमो का गठन कर मय डीएसटी टीम, पुलिस थाना ब्रह्मपुरी,महिला थाना जयपुर उत्तर व पुलिस लाईन के जाप्ते के साथ देर रात्री को काँकरेल गाँव में अवैध हथकड शराब के खिलाफ गहन तलाशी अभियान चलाया जाकर व हथकङ शराब का परिवहन करने वालो पर निगरानी करते हुए कुल 05 अभियुक्तो 1 सेढूराम मीणा पुत्र श्योदान मीणा उम्र 50 साल जाति
मीणा निवासी गांव कांकरेल तहसील आमेर थाना आमेर जयपुर, 2. रामकिशोर मीणा पुत्र गोपाल लाल जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी चोकीदारो की ढ्याणी गांव कांकरेल थाना आमेर जयपुर,3. मोहन लाल मीणा पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी
चोकीदारो की ढ्याणी गांव कांकरेल थाना आमेर जयपुर,4.सुरेश मीणा पुत्र हजारी लाल जाति
मीणा उम्र 25 साल निवासी चोकी दारो की ढाणी कांकरेल थाना आमेर जयपुर, 5. नरसी लाल
मीणा पुत्र गोपाल लाल मीणा उम्र 28 साल ग्राम काकरेल चोकीदारों की ढाणी थाना आमेर
जयपुर के कब्जे से कुल 42 लीटर हथकङ शराब बरामद की गई तथा उनके कब्जे से कुल 04
मोटरसाईकल जब्त कर अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर कुल 05 प्रकरण दर्ज किये
गये । तथा कार्यवाही करते हुए मोके पर करीब लगभग 400 लीटर अवैध वाश नष्ट की गई ।
इस संबंध में थाना आमेर जयपुर द्वारा पिछले एक माह में अवैध हथकङ शराब सहित अवैध शारब
के खिलाफ अभियान चालाकर के अब तक कुल 16 प्रकरण दर्ज कर 15 मुल्जिमो को गिरप्तार किया जा चुका है तथा 16 प्रकरणो में कुल 192 लीटर शराब जब्त की गई है ।तथा करीब 1000 हजार लीटर अवैध वाश व अवैध हथकङ शराब बनाने की भट्टीया
नष्ट की गई है । तथा अवैध हथकङ व अवैध शारब के खिलाफ कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी । मुल्जिमो से हथकङ शराब निर्मित करने के संबंध मे गहनता से अनुसंधान जारी है ।