ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की

 

मनोहरपुर,,कस्बे के विभिन्न इलाकों में बंदरों का बहुत तगड़ा आतंक है करीब 200 से अधिक बंदर विभिन्न टोलियों में विचरण कर रहे हैं यह 30 से 40  की एक टोली के रूप में निकलते हैं इस मकान, दुकान व स्थान पर इनका एकाधिकार हो जाता है इन्हें बंदरों के चलते बहुत से परिवारों ने तो अपने मकान को पूरी तरह से कवर करवाकर अंदर से शटर लगाकर रखते हैं बुधवार को पुलिस क्वार्टर में घुसे हुए एक बंदर ने तगड़ा आतंक मचाया मनोहरपुर पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल के पुत्र को काट खाया जिससे एक बार तो अफरा तफरी मच गई  बालक  आयुष यादव 6 वर्ष को तुरंत मनोहरपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार किया गया इस घटना से ग्रामीणों में रोष है कि जब आमजन की सुरक्षा करने वाली पुलिस के परिवारजनों ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन इन बंदरों से कैसे सुरक्षित रह सकता है ग्रामीणों ने कस्बे में स्थित करीब 200 से अधिक बंदरों की टोली को पकड़ने की मांग की है