एक बकरी को उठाकर ले गया बघेरा फोरेस्टर सहित वन विभाग की टीम ने किया मौका मुआयना

 

मनोहरपुर ,,,इलाके  के अधीन स्थित पापड़ा की ढाणी वन विभाग के क्षेत्र में सोमवार शाम को बघेरे ने आक्रमण करके एक बकरी को अपने मुंह का निवाला बनाया सूचना पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार को घटनास्थल का मौका मुआयना करके रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। वही पीड़ित किसान को ढांढस बंधाया इलाके में बघेरे के मुवमेंट होने की जानकारी से आसपास के चरावाहा व  किसानों में भय  व्याप्त हो गया ।ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से पिंजरा लगाने की मांग की है वन विभाग के फॉरेस्टर बाबूलाल मीणा ने बताया कि सोमवार शाम को पापड़ा की ढाणी के वन विभाग के क्षेत्र में पशु चरावाहा पूरणमल गुर्जर बकरियों को चरा रहा था इसी दौरान बघेरे का अचानक मूवमेंट होने से वह घबरा गया बघेरे ने एक बकरी पर  आक्रमण  करके उसको मौका स्थल से उठा ले गया  जहां से उसको विभिन्न स्थानों पर काट खाने के बाद 50 मीटर दूर स्थित वन विभाग क्षेत्र में ही छोड़ दिया इससे बकरी की मौत हो गई पीड़ित चरावाह पूरण मल गुर्जर ने इसकी सूचना वन विभाग के  पोरेस्टर बाबूलाल मीणा को दी जिन्होंने मंगलवार को घटनास्थल पर जाकर मौका रिपोर्ट तैयार की घटनास्थल से बघेरे के पदचिन्ह पाए गए।(निस.) फ़ोटो एमएनपी 1204सी बी मनोहरपुर. पापड़ा की ढाणी वन क्षेत्र में स्थित बघेरे के पदचिह्न