मनोहरपुर,, पंचमुखी हनुमान कॉलोनी के अधिकांश रोडो की हालत बदतर ऊपर खाबड़ सड़कों व गड्ढों से हो रही ग्रामीणों को परेशानी कस्बे में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीन जनता जल जीवन मिशन के तहत पंचमुखी हनुमान कॉलोनी में अंडरग्राउंड प्लास्टिक की पाइप लाइन बिछाने के काम को पूरा हुए करीब एक माह से अधिक का समय गुजर चुका है। ठेकेदार की ओर से पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी मशीन से ग्राम पंचायत की और से करीब 15 लाख रुपए से निर्मित सड़कें क्षतिग्रस्त कर दी थी। इस खोदी गई सड़कों के अंदर पाइप लाइन डालकर आवश्यकता वाले ग्रामीणों को जल कनेक्शन भी कर दिए है। किंतु ठेकेदार ने अभी तक खोदी गई सड़क के को दुरस्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किए गए हैं । जो कि ग्रामीणों के लिए संकट की स्थित उत्पन्न कर रही है । कुछ दिवस पूर्व आई बारिश से इन गड्ढों व क्षतिग्रस्त सड़क में पानी भर गया था। जिसके चलते बहुत से राहगीर व वाहन चालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था । हालांकि पाइपलाइन डालने से ग्रामीणों की पेयजल समस्या के निस्तारण में सफलता मिली हैं। बड़ा सवाल ये है कि ठेकेदार तो इसे दुरुस्त करना भूल गया है किंतु जलदाय विभाग भी इस दिशा में ठोस से कदम उठाने से कतरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचमुखी हनुमान कॉलोनी में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत अंडर ग्राउंड प्लास्टिक की पाइप लाइन बिछाने का कार्य करीब 23 सितंबर 22 से शुरू किया था। लेकिन ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक कॉलोनी की सड़कों को पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान जेसीबी से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था । इसके बाद में ठेकेदार ने पाइपलाइन डालकर लोगों को जल कनेक्शन तो कर दिया किंतु सड़क में स्थित गड्ढों व टूटी सड़क को दुरुस्त नहीं करवाया जबकि ग्राम पंचायत प्रशासन ने जलदाय विभाग को पाइप लाइन डालने की अनुमति ही इस शर्त पर दी थी कि पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा हो जाने के बाद में ठेकेदार की ओर से क्षतिग्रस्त सड़क को को दुरुस्त करवा दिया जाएगा किंतु करीब 1 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ठेकेदार को इस पंचमुखी हनुमान कॉलोनी की सड़क को दुरुस्त कराने की विस्मृति बनी हुई है। इससे लोगों की पेयजल समस्या तो दुरुस्त हो गई किंतु सड़क खराब होने से हादसों की नई समस्या उत्पन्न हो गई जानकारी मिली है कि ठेकेदार के पास में कार्य की अधिकता है जबकि संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसी के चलते सड़क दुरुस्तीकरण में देरी हो रही है (निस.) इनका कहना है जनता जल मिशन के तहत ग्रामीणों की समस्या कें समाधान के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन में बिछाई थी। ठेकेदार के पास में कार्य की अधिकता होने के चलते सड़क दुरस्तीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है रामअवतार सिंगोदिया, जेईएन जलदाय विभाग, मनोहरपुर