पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )
अलवर- श्री जगन्नाथ महाराज मेला कमेटी की बैठक कमेटी अध्यक्ष महंत पं. राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को और अधिक आकर्षक, रोमांचक, श्रद्धा-आस्था तथा समरसता के साथ आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया जगन्नाथ रथयात्रा 27 जून को शाम 5 बजे पूजा-अर्चना, विधि-विधान तथा मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ होगी रथयात्रा का प्रमुख आकर्षण भगवान जगन्नाथ के रथ, मंदिर परिसर, सुभाष चौक तथा रथयात्रा मार्ग पर हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, गीत-भजन, बम-रसिया, हरेराम-हरे कृष्ण वंदना तथा एक दर्जन से अधिक सामाजिक-धार्मिक रोचकता से परिपूर्ण आकर्षक झांकिया होंगी रथयात्रा में पुलिस बैंड, लोक नर्तक पट्टेबाज, रोशनी के अलावा कई अन्य आकर्षण भी शामिल करने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया बैठक में महंत पं. देवेंद्र शर्मा, पं. पुष्पेंद्र शर्मा, पं. धर्मेंद्र शर्मा, पं. कृष्ण गोपाल शर्मा, विश्राम मीणा, सत्यनारायण गुप्ता, चंद्रप्रकाश सैनी, राजेश सैनी, मोहन शर्मा, राजेंद्र सोनी, दिनेश खंडेलवाल, संजीव खंडेलवाल, जीतू जितेंद्र शर्मा, हरि प्रसाद, दीपक सोनी, गोपेश पचौरी, हरिशंकर रावत तथा महेंद्र चौधरी ने उपयोगी सुझाव दिए तथा तैयारियों पर चर्चा कर मेले को श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप बनाने पर बल दिया