सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर
मुल्जिम के कब्जे से अवैध देशी शराब के कुल 56 पव्वे किये गये जब्त
जयपुर,,योगेश गोयल ।PS पूुलिस उपायुक्त जयपुर (द्षिण) ने जयपुर दक्षिण के थाना क्षेत्रों में अवैध देशी शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु समस्त थानाधिकारी जयपुर दक्षिण को निर्देश दिए गए थे जिस पर भरतलाल मीणा RPS अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयप्र (दक्षिण) के आदेशानुसार,भोपाल सिंह भाटी सहायक पुलिस आयुक्त वृत सोड़ाला जयप्र (दक्षिण) के निर्देशन में, सरोज धायल पू.नि. थानाधिकारी महेश नगर जयप्र (दक्षिण) के नेतृत्व में, रामजीलाल एएसआई, ग्यारसीलाल कानि० 9784 व देवराज कानि० 11396 की टीम गठित की गई पुलिस गठित टीम दवारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर एक व्यक्ति संतोष प्रजापत को गुर्जर की थड़ी चोराहे के पास अवैध देशी शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा जाकर उसके कब्जे से 56 पव्वे अवैध देशी शराब घमर के जब्त कर मुल्जिम संतोष प्रजापत पुत्र रामुलाल प्रजापत उम्र-24 साल जाति प्रजापत निवासी कुम्हारो का मोहल्ला नेवटा थाना सेज जयपुर पश्चिम को बिना लाईसेन्स या अनुज्ञापत्र रखने पाये जाने पर 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में गिरफ्तार किया गया( मुल्जिम का नाम पता ) संतोष प्रजापत पुत्र रामुलाल प्रजापत उम-24 साल जाति प्रजापत निवासी कुम्हारो का मोहल्ला नेवटा थाना सेज जयपुर पश्चिम