मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
भामाशाह महेंद्र कुमार अग्रवाल ने की अनोखी पहल, शाहपुरा डिप्टी सुरेंद्र कृष्णिया ने अनोखी पहल की सराहना की
शाहपुरा,,-संत शिरोमणि पदम श्री श्री नारायण दास जी महाराज के जन्म दिवस पर शनिवार को जिला उप चिकित्सालय के सामने भामाशाह महेंद्र कुमार अग्रवाल के द्वारा आयोजित 21 विधवा महिलाओं व गरीबों को राशन सामग्री के किट शाहपुरा उप अधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया के मुख्य अतिथि में महाराज श्री के जन्मदिवस पर वितरित किए हैं कार्यक्रम में शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, वरिष्ठ संरक्षक सांवरमल बीवाल, पार्षद अनिल कुमार नरवल, डॉक्टर मदन लाल कलवानिया, डॉक्टर परमीत लोरा व पूर्व पार्षद हनुमान सहाय सैनी के विशिष्ट अतिथि में 21 विधवा महिलाओं को राशन सामग्री के किट वितरित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया ने कहा कि पदम श्री से सम्मानित संत शिरोमणि नारायण दास जी महाराज के जन्मदिवस पर भामाशाह महेंद्र कुमार अग्रवाल की अनोखी पहल है संतो और महापुरुषों के जन्मदिवस पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिससे गरीब और असहाय लोगों की सेवा हो सके कार्यक्रम संयोजक व भामाशाह महेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि राशन सामग्री में 10 किलो आटा, 1 किलो चीनी, आधा लीटर तेल, 1 किलो दाल, 100 ग्राम चाय का पैकेट, 1 किलो नमक सामग्री प्रत्येक राशन के किट में मौजूद थी इस दौरान सीताराम मेहरा, रमेश नायक, गोवर्धन लाल सैनी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे