जयपुर,,श्रीमान कुंवर राष्ट्रदीप अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय जयपुर के निर्देशन में व श्रीमती सुनीता मीना अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व* में ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत जब हम महिला और बालिका सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्याधर नगर इलाके में राउंड ले रहे थे जब हम शाम के टाइम मंदिर मोड़ के सामने से गुजर रहे थे तब हमने देखा खंडेलवाल टावर के सामने तीन चार लड़के ग्रुप बनाकर हल्ला कर रहे हैं और पास से गुजरने वाली लड़कियों पर कमेंट कर रहे हैं जब हमने उक्त लड़कों को पकड़कर पूछताछ किया तो कहने लगे कि हम तो पास में ही किराए से रहते हैं इधर घूमने आए हुए हैं थोड़ी देर बाद हमें देख कर एक लड़की हमारे पास आई और उनके बारे में शिकायत करने लगी उक्त शिकायत पर हमने थाने से चेतक बुलवाकर उक्त शख्स  को थाने लेकर आए समस्त हालात डी ओ साहब को बताया वह थोड़ी देर में लड़की व लड़की की मां थाने पर आ गई लड़की की मां ने शिकायत की यह लड़के हमारे पास में किराए से रहते हैं यह आए दिन हमारी लड़की को परेशान करते हैं  फब्तियां कसते हैं मेरी लड़की का जीना दुश्वार कर दिया है लड़कों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह मरने मारने पर उतारू हो गए और कहने लगे हम तुम्हें बाद में देख लेंगे दोनों लड़कों को थाने के जाप्ते द्वारा नाम पता पूछा डी ओ साहब के आदेश अनुसार 151 सीआरपीसी में बंद किया कार्यवाही- पड़ोस में किराए से रहने वाले लडको द्वारा लड़की पर फब्तियां कसने व परेशान करने वालो को बंद करवाया श्रीमती शर्मिलाmfc8873, श्रीमती सरिता mfc 4816  राज सिंहfc6302, घनश्याम10710, राकेश11555, सुजीत12590