मनोहरपुर,,नगर पालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लंबित चल रही पट्टा पत्रावलीयों का  निस्तारण कर पट्टे जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर  कस्बे वासियों ने बुधवार को कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मनोहरपुर नगरपालिका में भी अनेकों पत्रावलीया जमा हो चुकी उन्होंने जमा पत्रावलियों को निस्तारित करते हुए पट्टा जारी करने की मांग की है  इसके अलावा इंदिरा कॉलोनी वासियों ने कैलाश शास्त्री के मकान से मोहनलाल बेनीवाल के मकान तक नाली निर्माण करने,  मोहनलाल बेनीवाल के मकान से गुलाबचंद बुनकर के मकान तक सड़क बनाने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ये कस्बेवासी रहे उपस्थित ..इस दौरान पार्षद प्रेम देवी, विमला देवी, विक्रम धोलिवाल,हरि बेनीवाल,  कैलाश सांसी,पूरण बेनीवाल,शांति देवी, सीमा देवी, कमला देवी, अभिषेक, पवन, मोहनलाल, बंशीधर बेनीवाल, जगदीश प्रसाद, मामराज धोलीवाल,कोयली देवी, राहुल, भंवरलाल,भागीरथ बेनीवाल, धोलू राम बेनीवाल, फूलचंद, शंकरलाल, हेमराज,लक्ष्मण जलुथरिया, सहित कई लोग मौजूद थे