पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर)

अलवर – मंगलवार 17 जनवरी को सोसाइटी के जिला अध्यक्ष श्री दीवान चंद सेतिया की अध्यक्षता में सोसाइटी परिवार का लोहड़ी परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह , मंगल परिणय मैरिज होम, अलवर में रात्रि बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें सोसाइटी सदस्यों ने सपरिवार  भाग लिया साथ ही इसमें समाज के 10 वरिष्ठ सीनियर डॉक्टर्स, समाज के 5 नवजात शिशुओं एवं 3 नवजात जोड़ों को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में डाक्टर एम एन थरेजा,  डॉक्टर हन्नी निश्चल,  डाक्टर खड़क सिंह जी, डॉक्टर सुशील बत्रा एवं डॉक्टर राजेंद्र जुनेजा आदि को सपरिवार माल्यार्पण कर एवं सोसाइटी के मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। एवं नवजात बच्चों को और नवजात जोड़ों को भी गिफ्ट दे कर सम्मानित गया कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पुरुषार्थी जिला समिति अध्यक्ष कुलदीप कालड़ा एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।इस सोसाइटी के जिला अध्यक्ष श्री दीवान चंद सेतिया, महासचिव राधा कृष्ण अरोड़ा, संपादक भारत कपूर, परिचय सम्मेलन प्रभारी डॉ रमेश गुल्याणी,उपाध्यक्ष राधेश्याम आहूजा,सदस्य सुरेश नागपाल, एसके अरोड़ा, प्रवीण बवेजा, सुनील शर्मा, संजय अरोड़ा, प्रमोद गाबा, जगदीश गिज्जा,कमल सुखीजा, अमित सचदेवा, संजय चावला, राजेश खत्री, मनीष चुग, जगदीश अरोड़ा, अनुराग सचदेवा, अशोक मेंदीरत्ता, दीपक शर्मा, महिला रिंग अध्यक्ष श्रीमती उमा भाटिया, सचिव श्रीमती सुषमा सेतिया, सदस्य नीलू कपूर,सीमा अरोड़ा,वीणा अरोड़ा, वीना खट्टर आदि सदस्यों ने भाग लिया और अंत में महासचिव राधा कृष्ण अरोड़ा द्वारा सभी को लोहड़ी की बधाई एवं धन्यवाद दिया गया