पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )

अलवर- पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी एवं पुरुषार्थी जिला समिति अलवर की ओर से संयुक्त रूप से वैशाखी पर बड़ी धूमधाम से भगत सिंह चौक पर मनाया गया सुबह 8:30 बजे सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठजनों ने शहीद श्री भगत सिंह आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई इसके पश्चात वैशाखी की शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश से सुसज्जित झांकियों के द्वारा देने के लिए शहर भ्रमण के लिए झांकियों को रवाना किया गया जो कि पूरे शहर के कॉलोनियों में घूम कर बैसाखी बधाई संदेश दिया गया। इसमें सर्वप्रथम माल्यार्पण श्री राजाराम सोनी, पूर्व सभापति अशोक खन्ना, जिला अध्यक्ष पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी श्री दीवान चंद सेतिया, पुरुषार्थी जिला समिति अलवर के अध्यक्ष कुलदीप कालरा,एवं सोसाइटी शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, महासचिव राधा कृष्ण अरोड़ा,उपाध्यक्ष राधेश्याम आहूजा, संपादक भारत भूषण कपूर, वैवाहिक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रमेश गुल्याणी, सदस्य श्री जी एल भाटिया, प्रमोद बाबा पुष्पराज सेतिया, मदन अरोड़ा कमल सुखीजा जगदीश अरोड़ा,हरीश तनेजा, प्रवीण बवेजा, रजनीश मल्होत्रा,मनीष चुघ, राजेश खत्री,संजय चावला,अनुराग जसूजा, अमित सचदेवा,एडवोकेट हरीश तनेजा,सुरेंद्र अरोड़ा अशोक मेंदीरत्ता,सुभाष नकड़ा, देवेंद्र बत्रा, मंगल सेन शर्मा, घनश्याम, प्रमोद मलिक, यतिन सेतिया, हर्ष अरोड़ा, अशोक आहूजा, दर्शन अरोड़ा, सुदर्शन अरोड़ा,पवन छाबड़ा, दीपक नागपाल आदि  सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे के गले मिलकर वैशाखी की बधाइयां दी