(मोहम्मद नईम)

मनोहरपुर,, ग्राम पंचायत पर अनियमितताओं सहित कई गंभीर आरोप लगाते सामाजिक कार्यकर्ता संपूर्णानंद शर्मा के नेतृत्व में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे लोगो को समझाने के लिए शाहपुरा पंचायत समिति से मुकेश शर्मा व अशोक मीणा, मनोहरपुर सरपंच सहित कई वार्ड पंच पहुंचे और धरनार्थियों को समझाइश की लेकिन शाम 5:30 तक कोई सुलह नहीं बनी स्थानीय ग्राम पंचायत में पिछले कई महीनों से जनहित के कार्य नहीं होने, माधोवेणी नदी बहाव क्षेत्र में निरंतर कचरा डालने, तत्कालीन सरपंचों के कार्यकाल से विचाराधीन चल रही करीब 600 पट्टा पत्रावलियों का निस्तारण नही करने, पुराने पट्टो का नवीनीकरण नही करने, कस्बे के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे नही लगाने सहित कई मांगो को लेकर जिला परिषद के सीईओ, एसडीएम व विकास अधिकारी को ज्ञापन दे चुके है धरने पर बैठे संपूर्णानंद शर्मा ने बताया कि तत्कालीन उप तहसीलदार मनोहरपुर एवं थानाधिकारी द्वारा पंचायत प्रसाशन व सरपंच को साथ लेकर बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक मनोहरपुर तक छोटे-मोटे अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया था। जिनको आज तक नहीं हटाया गया। नगरपालिका के समय व पूर्व सरपंचों के कार्यकाल में हुए समस्त कार्यो के लेखों-झोखा का रिकॉर्ड का भौतिक सत्यापन भी नहीं किया गया। उन्होंने पंचायत परिसर में एनएचआई की अवाप्त भूमि पर अतिक्रमण करते हुए सीसी ब्लॉक डालकर एवं टेन शेड लगाकर क़रीब 4.95 लाख की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने मांग की कि पाक्षिक बैठकों का समय पर आहूत कर आम ग्रामीण जन की समस्याओं का निस्तारण नहीं करने सहित कई आरोपों को लेकर धरने पर बैठे है। धरने पर पूर्व वार्ड पंच धोलूराम गिराटी, महिपाल सिंह गुर्जर, मोहसीन खान, उपेंद्र आत्रेय, सहित कई ग्रामीण शामिल हुए