जयपुर,,एक लंबे अरसे से राजस्थान की जनता के लिए राजस्थानी कॉमेडी फिल्म का इंतजार खत्म हुआ मोका था राजस्थानी कॉमेडी फिल्म मजो आ गयो की रिलीजिंग का इस  फिल्म में वैसे तो कई कलाकार नजर आने वाले है लेकिन परदे पर नेहा श्री को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखे गाना जवानी जाग जावली पर जब नेहा श्री ठुमके लगाती हुई नजर तो दर्शकों की सीटिया और तालिया रुकने का नाम नहीं ले रही थी नेहा श्री बतौर एक्ट्रेस तांडव,कजलारी नखराली,भंवरी, महासती मैनासुंदरी,एक प्रेम कहानी जैसी कई  राजस्थानी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है लेकिन बतौर निर्मात्री भी उन्होंने कई फिल्में बनाई है टीम के नरेंद्र कुमार गंगवाल ने बताया की यह फिल्म जयपुर सहित  कोटा और सवाईमाधोपुर में रिलीज हुई है जहा इसे दर्शकों ने खूब सराहा है फिल्म में दीपक मीना की कॉमेडी सभी को गुदगुदाएगी