जयपुर,,निर्भया स्क्वायड की टीम ने कॉलेज के सामने लड़कियों को इशारे व पीछा कर परेशान करने वाले लड़के को करवाया सलाखों के पीछे बंद इस समय नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वाड सुनीता मीणा के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट के तहत निगरानी रखते हुए निर्भया टीम के सदस्य शर्मिला एवं संगीता इलाके में राउंड ले रहे थे जब रामनगर शॉपिंग सेंटर से तेरापंथी कॉलेज की तरफ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक लड़का सड़क पर खड़ा था और कॉलेज की तरफ आने जाने वाली छात्राओं की तरफ इशारे कर रहा था जब थोड़ी देर वहां पर रुक कर देखा तो वह लड़का कॉलेज से जाने वाली लड़कियों का पीछा कर रहा था उसको रोक कर सादा वर्दी में तैनात निर्भया स्क्वायड ने पूछताछ की तो वह बोलने लगा आप होते कौन हो मुझसे पूछताछ करने वाले और चिल्लाने लगा जिसे थाने पर लेकर आए वहां भी आवेश में वह ऊंची आवाज में चिल्लाने लगा तथा अनर्गल बातें बोलने लगा तथा आपे से बाहर हो गया मरने मारने पर उतारू हो गया और कहने लगा देख लूंगा मैं थाने के बाहर जाने के बाद और मरने मारने पर उतारू हो गया उक्त शख्स को थाना परिसर में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु गिरफ्तार किया