जयपुर,,,रामगढ़ रोड स्थित मदरसा जामिया तुल हिदाया में आलमी मज़ाहर-ए- किरत- उल- कुरान प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें अंतरराष्ट्रीय क़ारी हज़रात ने खूबसूरत अंदाज में कुरान की तिलावत पेश की। मिस्र के कारी शेख अब्दुन्नासीर और मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम ने कहा कि नबी ने हमें कुरान को खूबसूरत आवाज और सही उच्चारण के साथ पढ़ने का हुकुम दिया है। इस प्रोग्राम का मकसद बच्चों व युवाओं में कुरान को खूबसूरत आवाज और सही उच्चारण के साथ पढ़ने का शहूर पैदा करना है। नातिया कलाम का आयोजन जयपुर में अब कम हो गया है वही विदेशों में इस तरह के प्रोग्राम बड़े पैमाने हो रहे है। प्रोग्राम में बेहतर कुरान की किरत पेश करने पर बच्चों को पुरस्कृत किया इस प्रोग्राम के जरिए हाफिज, कारी, मुफ्ती और दीगर हज़रात को यह मैसेज देना चाहते हैं कि बच्चों में कुरान की तिलावत खूबसूरत अंदाज में पढ़ने का प्रतिस्पर्द्धा पैदा करें। आयोजकर्ता रब्बानी संस्था के डायरेक्टर हजरत मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजादीदी ने कहा कि जयपुर में दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम के बंदोबस्त के साथ मदरसा जामिया तुल हिदाया की स्थापना हुई है इन्होंने पेश किया कलाम प्रोग्राम देश के विभिन्न प्रांतों के हज़रात कारी सिद्दीक फलाही, शैख़ अब्दुन्नासीर हरक मिस्री, कारी अब्दुल अजीज़ साहब फलाही, कारी रियाज साहब नदवी, कारी हिदायतुल्लाह साहब फूरकानी, कारी इरशाद साहब कासमी नातिया कलाम पेश की मदरसा जामिया तुल हिदाया की ओर से पहली बार 2012 में किरत- उल- कुरान का आगाज हुआ था प्रोग्राम में इंटरनेशनल कारी ने बेहतरीन आवाज में कुरान की पेश की थीजयपुर,,,रामगढ़ रोड स्थित मदरसा जामिया तुल हिदाया में आलमी मज़ाहर-ए- किरत- उल- कुरान प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें अंतरराष्ट्रीय क़ारी हज़रात ने खूबसूरत अंदाज में कुरान की तिलावत पेश की। मिस्र के कारी शेख अब्दुन्नासीर और मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम ने कहा कि नबी ने हमें कुरान को खूबसूरत आवाज और सही उच्चारण के साथ पढ़ने का हुकुम दिया है। इस प्रोग्राम का मकसद बच्चों व युवाओं में कुरान को खूबसूरत आवाज और सही उच्चारण के साथ पढ़ने का शहूर पैदा करना है। नातिया कलाम का आयोजन जयपुर में अब कम हो गया है वही विदेशों में इस तरह के प्रोग्राम बड़े पैमाने हो रहे है। प्रोग्राम में बेहतर कुरान की किरत पेश करने पर बच्चों को पुरस्कृत किया इस प्रोग्राम के जरिए हाफिज, कारी, मुफ्ती और दीगर हज़रात को यह मैसेज देना चाहते हैं कि बच्चों में कुरान की तिलावत खूबसूरत अंदाज में पढ़ने का प्रतिस्पर्द्धा पैदा करें। आयोजकर्ता रब्बानी संस्था के डायरेक्टर हजरत मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजादीदी ने कहा कि जयपुर में दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम के बंदोबस्त के साथ मदरसा जामिया तुल हिदाया की स्थापना हुई है इन्होंने पेश किया कलाम
प्रोग्राम देश के विभिन्न प्रांतों के हज़रात कारी सिद्दीक फलाही, शैख़ अब्दुन्नासीर हरक मिस्री, कारी अब्दुल अजीज़ साहब फलाही, कारी रियाज साहब नदवी, कारी हिदायतुल्लाह साहब फूरकानी, कारी इरशाद साहब कासमी नातिया कलाम पेश की मदरसा जामिया तुल हिदाया की ओर से पहली बार 2012 में किरत- उल- कुरान का आगाज हुआ था प्रोग्राम में इंटरनेशनल कारी ने बेहतरीन आवाज में कुरान की पेश की थी