गोविंद पराशर (संवाददाता जयपुर)

 

जयपुर ,, जयपुर बैनाड़ रोड़ स्थित नागल जैसा बोहरा 80 फीट रोड़ पर राम एंटरप्राइजेज दुकान का शुभारंभ किया गया दुकान मालिक श्रीकांत जी ने बताया कि भगवान की कृपा से दुकान का शुभारंभ किया गया है इस दुकान पर सभी प्रकार की गाड़ियों की बैटरियां उचित दरों पर मिलती है औऱ साथ ही साथ सभी प्रकार का इलेक्ट्रिकल्स आइटम भी उचित दरों पर मिलता है इस अवसर पर समस्त कॉलोनीवासी उपस्थित रहे