पंच मोहल्ला स्थित नरसिंह भगवान मंदिर में नरसिंह जी, शिव पंचायत व हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे के पंच मोहल्ला स्थित नरसिंह भगवान मंदिर में शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद में नरसिंह भगवान, शिव पंचायत व हनुमान जी की मूर्ति स्थापना की गई । इस दौरान ने मंदिर परिसर नरसिंह भगवान के जयकारों से गुंजायमान रहा । मंदिर कमेटी के मोहनलाल पंच ने बताया कि शुक्रवार सुबह भगवान नरसिंह सहित अन्य देवी देवताओं का पंचामृत अभिषेक कराया। इसके बाद उन्हें फिर से नगर भ्रमण करवाने के पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही इंद्रदेव की मेहरबानी मनोहरपुर पर हुई। बारिश कि फुहारों ने मौसम को सुहावना करते हुए तेज गर्मी से निजात दिलाई। इसके पश्चात आगंतुक श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई । इस मौके पर विशंभर दयाल पंच, रमाकांत लाटा ,सूर्य प्रकाश बंदूका, संपूर्णानंद शर्मा, सोहनलाल पंच, कैलाश पंच, अजय पंच, अनिल पंच, महेश पंच, धर्मेंद्र, उपेन्द्र आत्रेय,बजरंग केसुका, अखिलेश केसुका प्रदीप पंच सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।