स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,, ग्राम खोरालाड़खानी में स्थित 300 साल पुराने श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर के पुनर्निर्माण के बाद देव प्रतिष्ठा का आयोजन रविवार को किया जाएगा इस मौके पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा मंदिर कमेटी के राजीव ने बताया कि शनिवार रात्रि को हवन पूजा कार्यक्रम का आयोजन होगा रविवार को भगवान नरसिंह का नगर भ्रमण तथा कलश यात्रा निकाली जाएगी। भगवान नरसिंह का विशेष षोडशोपचार पूजन के बाद नए भवन में पुनर्स्थापन की जाएगी। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक भजन कीर्तन आयोजित किए जाएंगे
इस प्राचीन नरसिंह मंदिर का जीर्णोद्धार खोरा गाँव के पुजारी परिवार ने करवाया हैं