जयपुर,,नया सवेरा विकास की और के महासचिव फुरकान पठान ने बताया की आज दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को बारा रब्बी उल अव्वल के मुबारक़ मौके पर संस्था नया सवेरा विकास की और की जानिब से महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट जयपुर मे फल वितरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम मे शिरकत की नया सवेरा विकास की और संस्था के अध्यक्ष वहीद खान.संरक्षक हाजी मुशताक अहमद.वक्फ सम्पति संरक्षण विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद. नशा मुक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख खलील.मो आरिफ पटेल. कोषाध्यक्ष अब्दुल सलीम.मो यामीन रंगरेज़.मुस्ताक अहमद.मो शाकिर.यूनुस अली.इस्लामुद्दीन अब्बासी.रशीद अंसारी.फैसल खान.अदनान पठान.खालिद मास्टर.कामिल शारिक खान.सभी साथी मौजूद रहे