अल्प समय में ही बैठक समाप्त हो जाने पर कुछ पार्षदों ने मुख्य दरवाजें पर की तालाबंदी पार्षदों ने ईओ एवं पालिकाध्यक्ष पर लगाया मनमर्जी का आरोप
मनोहरपुर,,नगरपालिका सभागार में बुधवार को पालिकाध्यक्ष सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता एवं ईओ ऋषदेव ओला की मौजूदगी में प्रथम बैठक का आयोजन हुआ बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने पालिका प्रषासन पर आरोप लगातें हुए जमकर हंगामा किया उनके अनुसार पालिका प्रषासन ने मनमाने तरीके से बेठक का एजेंडा तैयार किया है पालिका उपाध्यक्ष पूजा कुलदीप, पार्षद किशन जिंदल, प्रतिम सोनी, मनोज अग्रवाल, प्रेम देवी, रूपा असवाल, नीलम ने आरोप ने लगाया कि नपा बोर्ड की बैठक आयोजित हुई इसमें सभी पार्षद प्रस्ताव लेकर आये थे बैठक में उन पर चर्चा नही की गई नपा प्रषासन जो एजेंडा पहले से तैयार था उन्ही पर चर्चा कर प्रस्ताव लिख लिए पार्षदो ने आरोप लगाया कि जब अम्बेडकर प्रतिमा को स्थापित करने के लिए धरनार्थीयों द्वारा धरना दिया जा रहा तो ईओ व पालिकाध्यक्ष उनसे वार्ता क्यो नही की जा रही।जिस पर उनको यह कहकर टाल दिया कि इस पर बाद में चर्चा की जाएगी लेकिन बाद में कोई चर्चा नही की गई।आक्रोशित पार्षदो ने जब हंगामा किया तो ईओ ओला पालिका से चले गए जिसके बाद पार्षदो ने मैंन गेट पर ताला लगाकर पालिका प्रसाशन के नारे लगाए पार्षदो ने कहा कि इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा कनिष्ठ अभियंता पूरण मल कुमावत ने बताया कि मुख्य चौराहों पर कैमरे व रोड़ लाइटों की व्यवस्था करना, बस स्टैंड व सरकारी अस्पताल के पास सुलभ शौचालय चिन्हित कर बनाने, पूर्व पट्टा पत्रवालियो का निस्तारण करने, कचरा संग्रहण की व्यवस्था, पार्क बनाने, साफ-सफाई व्यवस्था अनुकूल करने, आगनबाड़ी एवं प्राथमिक शिक्षा केन्द्र को सुदृढ़ करने, नगरपालिका का नया भवन निर्माण, पार्षदो का बकाया वेतन भत्ता देने, आय के स्रोत बढ़ाने, थड़ी एवं ठेलो वालो को सुव्यवस्थित करने सहित कई प्रस्ताव लिए गए इस मौके पर ,मोहन संतका, वसीम कुरैसी, विकास कुमावत, प्रेम देवी, रूपा असवाल, नीलम, सरफराज खान, सलीम खान,महेश कुमावत,सुमित्रा, सहित कई पार्षद मौजूद रहे