जयपुर,,डीजीपी उमेश मिश्रा नए साल पर राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मियों को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं पुलिस मुख्यालय में आज हुई क्राइम मीटिंग में यह निर्णय लिया गया इस मीटिंग में रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हर जिले में एक थाने को चुना जाए इस थाने के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी दी जाए। साप्ताहिक अवकाश देने से पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित कर ले कि थाने में नफरी की कोई कमी ना हो। पायलट प्रोजेक्ट में साप्ताहिक अवकाश की प्रक्रिया सफल रहने पर जिले के बाकी बचे थानों में भी साप्ताहिक अवकाश लागू कर दिया जाए। जनवरी माह में होने वाली क्राइम मीटिंग के दौरान इस निर्णय पर समीक्षा की जाएगा। संभवतः 14 जनवरी से प्रदेश के हर थाने में तैनात पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो जाएगा। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि साप्ताहिक अवकाश को लेकर कई समय से प्लानिंग चल रही थी पुलिस मुख्यालय यह बेहतर तरीके से जानता है कि फील्ड में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को भी सप्ताह में 1 दिन अवकाश की आवश्यकता होती है इसी विषय को ध्यान में रखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के एक थाने पर साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था शुरू की है यह व्यवस्था एक-दो दिन में जिला पुलिस अधीक्षक की मॉनिटरिंग में शुरू कर दी जाएगी अगर नफरी की किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई तो नए साल के दूसरे सप्ताह में पूरे प्रदेश भर में के सभी थानों में साप्ताहिक अवकाश शुरू कर दिया जाएगा