मनोहरपुर. ग्राम कुम्भावास स्थित श्री नंदीनाथ महाराज मंदिर परिसर में मंगलवार को धुलंडी पर्व के मौके पर विशाल मेले , भजन संध्या सत्संग कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन हुआ। इससे पहले सोमवार को होली के मौके पर  21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें यजमानों ने यज्ञ में आहुति देखकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजक कमेटी के जयराम पायला, मदन पायल ने बताया कि इस मौके पर संत नंदी नाथ जी, गोरखनाथ जी, भर्तहरिजी,भोमिया बाबा की मनोहर झांकी सजाई गई ।वही नेहड़ा प्रस्तुति देने वाले भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने के लिए प्रेरित किया  भंडारे का आयोजन भी किया गया श्रद्धालुओं में अधिकाधिक दान में देने की होड़ देखी गई