स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर ,,थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके डेक को जप्त कर किया हैं पुलिस ने बताया कि पुरानी सड़क स्थित सीएचसी सामने से तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में खानपुर मेवान थाना ततारपुर जिला अलवर निवासी राणाराम बंजारा( 25) को गिरफ्तार किया है।वहीं अन्य मामले में भुरानपुरा जाटान थाना रायसर निवासी दिनेश कुमार मीणा( 25 )को भी गिरफ्तार कर वाहन में लगे टेप को जप्त किया है