जमवारामगढ़ ,,विधानसभा के धोबी समाज के लोगों ने विधायक को 51 किलो की माला व साफा पहनाकर किया भव्य स्वागत

 

जमारामगढ़ -जमारामगढ़ विधानसभा के धोबी समाज के लोगों ने जमवारामगढ़ तहसील के अध्यक्ष रामू धोबी की अध्यक्षता में व राजस्थान धोबी महासभा के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के मुख्य आतिथ्य में जमवारामगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक गोपाल  मीणा का धोबी समाज के लोगों द्वारा 51 किलो की माला, साफा व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान धोबी समाज के लोगों ने विधायक द्वारा सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए देने पर धोबी समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस दौरान विधायक गोपाल मीणा ने कहा कि धोबी समाज के विकास के लिए हर संभव मदद की जाएगी और 5 लाख रुपए की मदद से जल्दी सामुदायिक भवन का निर्माण करा दिया जाएगा जिससे धोबी समाज के लोगों को सामुदायिक भवन काम आ सके इस दौरान राजस्थान धोबी महासभा के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने कहा कि धोबी समाज एकजुट है और एकजुटता के साथ ही हमेशा संघर्ष करता रहेगा और शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज में काफी विकास हो रहा है इस दौरान धोबी समाज के जिलाध्यक्ष श्याम बाबू सिसोदिया, कोटपूतली समाज के अध्यक्ष बनवारी कायथ, आमेर अध्यक्ष नंदराम हल्दुनिया, विराट नगर अध्यक्ष छगनलाल सांखला, सलाहकार साधु राम रजवानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप धोबी ने कहा कि विधायक महोदय द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य के लिए धोबी समाज के लोगों को आशीर्वाद दिया गया है जिसको धोबी समाज के लोग कभी नहीं भूलेंगे और समय आने पर पूरा सहयोग करेंगे इस दौरान गठवाडी से वार्ड पंच मुकेश धोबी, रायसर से गणपत लाल, रमेश कुमार, महेश कुमार, मूलचंद अखरिया, आंधी ग्राम पंचायत से राजू, नरेंद्र जलुधरिया, डांगरवाड़ा से मुकेश धोबी, गोट पालड़ी से बाबूलाल धोबी, गावली से राजू जी, रामजीलाल, सीताराम गोरख्या, चावंडिया से मांगीलाल धोबी, जयसिंह पुरा से छोटू राम धोबी, चावंड का मंड से जगदीश धोबी, जमवारामगढ़ से राधेश्याम धोबी, सीताराम धोबी, निम्भी से हनुमान , रिषपाल धोबी खवा रानीजी ग्राम पंचायत से लक्ष्मण धोबी, मदनलाल धोबी, जगदीश धोबी, परमानंद धोबी सहित सैकड़ों की संख्या में धोबी समाज के लोग मौजूद थे