जयपुर,,आरी तारी दस्तकार मजदूर कल्याण संस्थान एवं अंजुमन अरबाब ए नज़र की ओर से 75 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर संस्था के बुजुर्ग सम्मानित व्यक्तियों ने झंडारोहण करके मिठाई बाटी सभी ने अपने अपने विचार रखें और भाईचारे को बनाए रखने ऐव देश और समाज को बुराइयों से बचाने के लिए समाज में अवेयर करने की चर्चा हुई झंडारोहण में मौजूद रहे अध्यक्ष आजम खान ,सलाहकार शकील जयपुरी, उपाध्यक्ष सैयद शारिक अली, गौरव कुलश्रेष्ठ, सेक्रेटरी ओम प्रकाश टेलर, कोषाध्यक्ष चंदन लालवानी, सिंगर अबूल कलाम साहब मौलाना कामिल साहब मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान आदि कई सम्मानित लोग मौजूद रहे